फाइलेरिया की दवा सुरक्षित है बिहार सरकार द्वारा सर्टिफाई है इसे जरूर खाएं- सिविल सर्जन।

Patna Desk

 

भागलपुर फाइलेरिया की दवा खिलाने से स्कूली बच्चों का वोमेटिन्ग होने से आफरा तफरी मच गई थी साथ ही दर्जनों बच्चे की तबीयत भी बिगड़ने लगी थी इससे अभिभावक काफी आक्रोशित व गुस्से के मुद्रा में दिखे संस्थानों में भी लोगों ने बाधा पहुंचा इस वजह से फाइलेरिया की दवा खिलाना तत्काल भागलपुर में बंद कर दिया गया था लेकिन यह फाइलेरिया की दवा सुरक्षित है बिहार सरकार द्वारा सर्टिफाइड करके दवा बच्चों के बीच दिया जा रहा है भाई मुक्त होकर खिलाने की अपील करते दिखे आज भागलपुर की अस्पताल अधीक्षक, उन्होंने कहा यह दावा फाइलेरिया के परजीविका को मार देती है मारते हुए परजीविका के प्रतिक्रिया स्वरूप कभी-कभी सर दर्द शरीर में दर्द बुखार उल्टी तथा बदन पर चक्की जैसी मामूली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलती है इससे घबराने की बात नहीं है साथियों उन्होंने कहा कि यह दवा खाने से थोड़ी सी परेशानी आ रही है परंतु बहुत फायदेमंद है किसी की शारीरिक क्षमता बड़ी रहती है और किसी की कम जिससे यह क्रिया प्रतिक्रिया होती है वही प्रेस वार्ता में जन-जन तक इस बातों को बताने की कवायद करते दिखे।

Share This Article