NEWSPR DESK- मौसम के बदलने से किसान परेशान दुख रहे है।आर्थिक तंगी से परेशान किसानों पर इस बार फिर प्रकृति की मार पड़ती दिखाई दे रही है। । आने वाले दिनों में अगर वर्षा होगी तो गेहूं की फसल को किसान संभाल नहीं पाएंगे।
गेहूं की फसल खराब हो सकती है बारिश हो जाती है तो। लेकिन कुदरत के आगे किसका जोर चलता है।
मंगलवार की दोपहर बाद बादल छाने और देर शाम तक बूंदा-बांदी की आशंका से किसान परेशान हो रहे थे। इससे पूर्व सोमवार को तेज हवा व हल्की बूंदाबांदी से गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका से किसान सहम गए थे। बार-बार बदल रहा मौसम का मिजाज किसानों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है।