सरकार बिजली सुधार को लेकर भले ही लाख दावे कर लें मगर जिले में आए दिन कहीं न कहीं बिजली को लेकर उपभोक्ता परेशान है और बिजली को लेकर प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को कटिहार जिले के शिवाडीह चौक पर सैकड़ों की संख्या में उपभोक्ता एकत्रित होकर बिजली विभाग की लचर व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन किया और कोलासी सेमापुर मुख्य सड़क को जाम कर बिजली विभाग मुर्दाबाद का नारा लगाया।
प्रदर्शन कर रहे बिजली उपभोक्ताओं ने बताया कि 24 घंटे में महज 5 से 6 घंटा ही बिजली मिलती है,जब रात होती है तो बिजली पूरी तरह से कटौती कर दी जाती है ऐसे में बच्चों की पढ़ाई लिखाई के साथ साथ भीषण गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गया है,बिजली विभाग को इसकी शिकायत भी की जाती है लेकिन कोई सुनवाई नही होती है,लेकिन बिजली बिल समय पर ले ई जाती है। अगर समय पर बिजली बिल दे रहे है तो बिजली भी समय पर मिलना चाहिए लेकिन ऐसा नही हो रहा है,बिजली की इस लचर व्यवस्था के कारण सभी लोग परेशान है।
बिजली की लचर व्यवस्था के कारण शिवाडीह सड़क पर प्रदर्शन के दौरान सड़क यातायात करीब एक घंटे तक बाधित रही।