NEWS PR DESK – UP के बदायूं में एक महिला इंस्पेक्टर को थप्पड़ मारना महंगा पड़ गया। महिला इंस्पेक्टर के थप्पड़ मारने का खामियाजा गांव वालों को भुगतना पड़ा। दरअसल शहर में चेकिंग के दौरान मास्क न पहनने पर महिला इंस्पेक्टर का विद्युतकर्मी से विवाद हो गया था। वर्दी के रौब में आई महिला इंस्पेक्टर ने विद्युत कर्मी को थप्पड़ जड़कर सरकारी जीप से थाने ले आईं। इस कार्रवाई पर विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अन्य स्टाफ भड़क उठा और हंगामा कर दिया।
अपने सहयोगी के साथ हुए इस दुर्व्यवहार पर विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अन्य स्टाफ भड़क गया और थाने आकर हंगामा करने लगे। इसके बाद स्टाफ उपकेंद्र पर ही धरने पर बैठ गया। गुस्साए विद्युत कर्मियों ने नगर समेत इलाके के करीब 35 गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित कर दी और नारेबाजी करने लगे। अंत में इंस्पेक्टर ने सुनील कुमार को रिहा कर दिया। महिला इंस्पेक्टर शर्मिला शर्मा को हाल में कुंवरगांव थाने पर तैनाती मिली है और वह पदोन्नत होकर इंस्पेक्टर बनी हैं।
विद्युतकर्मी से मास्क न पहनने का कारण पूछा था। इस बात पर वह अभद्र व्यवहार करने लगा। इसीलिए कार्रवाई करनी पड़ी।
महिला इंस्पेक्टर से बिजलीकर्मी का मास्क को लेकर विवाद हुआ था। कर्मचारी ने भी माना है कि वह मास्क नहीं लगाए हुये था। मामले में गलती किसकी थी, इसकी जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।