NEWSPR DESK- मौसम का बदल फेर चालू है।बुधवार को आसमान में मंडराते बादल मौसम में होने वाले परिवर्तन की ओर इशारा करते दिखे। धूप कभी सीधे तो कभी बादलों से धरती पर पड़ती रही। इधर पटना में मौसम विज्ञान केंद्र ने बीते दिनों पूर्वानुमान जारी कर जिले में 11 से 14 के बीच एक से दो स्थानों पर बारिश के आसार बताए थे।
बुधवार की दोपहर तक यही पूर्वानुमान रहा, लेकिन दोपहर बाद जारी पूर्वानुमान में स्थिति बदल गई। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र के बक्सर, भोजपुर, अरवल को छोड़कर रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद आदि के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने का पूर्वानुमान किया गया है।
बता दे की कि अगले तीन-चार दिनों तक बादलों की आवाजाही से मौसम थोड़ी राहत देगा, लेकिन बारिश नहीं होगी, इससे किसानों को राहत मिलेगी।