बिहार में लगातार पूल गिरने की सिलसिले पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी से किए सवाल

Patna Desk

 

NEWSPR DESK -बिहार में लगातार गिर रहे पूल को लेकर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि पुलो के मेंटेनेंस की पॉलिसी लाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है बिहार में जितने भी पूल हैं अलग-अलग विभाग के उन सभी पुलों को लेकर मेंटेनेंस पॉलिसी लाने को लेकर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है।

नए और पुराने पूल की स्थिति क्या है मेंटेनेंस की स्थिति क्या है इन सभी मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया है। मुख्यमंत्री सेतु योजना 2016 में बंद हो गई थी उसको एक बार फिर से शुरू करने की योजना बनाई जा रही है।

कई जगहों पर नदी का रूट बदल गया जिसकी वजह से कई जगह से घटनाएं हुई है और कई जगहों पर सेंटरिंग गिरने की वजह से इस तरह की घटनाएं हुई है । जो ठेकेदार काम कर रहे थे उस पर सरकारी धन के दुरुपयोग का FIR किया जाएगा । ठेकेदार पर FIR का प्रोविजन नहीं है लेकिन अगर इस तरह की घटना होगी तो सरकारी धन के दुरुपयोग का निश्चित रूप से हमें FIR करेंगे।

ये विभाग राजद के पास था तेजस्वी यादव इसके मंत्री थे । जबसे जेडीयू के पास विभाग आया उसके बाद चुनाव था और अभी 20 दिन का समय मिला है तो आप बताएं कि कौन इसका जिम्मेदार है जिम्मेवारी 20 दिन वाले पार्टी की है या डेढ़ साल से जिसके पास था उसका।

Share This Article