बिहार में हुआ इतने आईएएस अफसरो का ट्रांसफर पोस्टिंग, जानिए किसे मिला कौन सा विभाग

Patna Desk

NEWSPR DESK- बिहार में नए मुख्य सचिव और नए डीजीपी बनाए जाने के अलावा सचिव और आयुक्त रैंक के 16 अन्य आईएएस अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग भी की गई है. बता दे इसकी अधिसूचना भी समान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी कर दी गई है।

बता दे कि फेर बादल में चैतन्य प्रसाद जो बिहार के विकास आयुक्त के साथ जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव पद पर तैनात थे अब उन्हें जल संसाधन विभाग से मुक्त कर दिया गया है अब वह सिर्फ विकास आयुक्त रहेंगे.अब सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल को स्थानांतरित करते हुए जल संसाधन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है.जबकि संजय अग्रवाल कृषि विभाग के सचिव के साथ-साथ परिवहन विभाग के सचिव के पद पर भी अतिरिक्त प्रभार में थे. अब उन्हें परिवहन विभाग से मुक्त कर दिया गया है, वह सिर्फ कृषि विभाग के सचिव रहेंगे.संतोष कुमार मल्ल जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन विभाग तथा विशेष कार्य पदाधिकारी स्थानिक आयोग के स्थानिक कार्यालय बिहार भवन नई दिल्ली के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे. वहीं, कला सांस्कृतिक एवं युवा विभाग के अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा को स्थानांतरित करके समाज कल्याण विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है.नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव आशिमा जैन को परिवहन विभाग का सचिव अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

Share This Article