NEWSPR DESK- अगर आप भी स्टूडेंट है और बिहार स्टूडेंट कार्ड योजना का लाभ उठाने चाह रहे है इन बातो को जरूर ध्यान में रखें । छात्रों का राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद से ए ग्रेड प्राप्त कॉलेजों में दाखिला होना ज़रूरी है।
इसके बाद मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद से ए ग्रेड प्राप्त कॉलेजों में दाखिला होना आवश्यक है। अगर छात्र छात्राएं ऐसा नहीं करेंगे तो उन्हे इस योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा। बीडीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि सरकार ने इस योजना के विभिन्न प्रावधानों में काफी बदलाव किया है। बता दे की वैसे ही छात्रों को सिर्फ ये योजना का लाभ मिलेगा जिनके कॉलेज को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं नैक द्वारा न्यूनतम ए ग्रेड प्राप्त है।
इसके साथ ही उन्होने ये भी कहा की संस्थान को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क की रैंकिंग प्राप्त होनी चाहिए।