भभुआ पहुंचे भारत सरकार के गृह मंत्री, जगजीवन स्टेडियम में सभा को किया संबोधित

Patna Desk

 

कैमूर, रविवार की दोपहर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह कैमूर के धरती प र पहुंचे और उन्होंने जगजीवन स्टेडियम भभुआ में सभा को संबोधित किया। सभा में गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा के प्रत्याशी शिवेश राम के समर्थन में लोगों से वोट मांगा। इस दौरोन सभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव मुख्य रूप से रामभक्तों पर गोली चलाने वालों और राम मंदिर बनाने वालों के बीच है। यह आपको तय करना है कि आप देश की कुर्सी पर किसको बैठाना चाहते हैं। सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने मंडल कमीशन को रोकने का काम किया था. लेकिन नरेंद्र मोदी जी ने पिछड़ा आयोग बनाकर पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक सम्मान देने का काम किया है। कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दे पिछड़ा समाज को वह सम्मान दिया जिसे कांग्रेस द्वारा आज तक कभी नहीं दिया गया। सभा को संबोधित करते हुए कहा कि घमंडिया गठबंधन के लोग आपस में यह तय किये हैं जब उनकी सरकार बनेगी तो वे सभी एक एक साल प्रधानमंत्री रहेंगे। तो इस तरह से देश चल सकता है। सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के विकास के लिए नरेंद्र मोदी ने 14 लाख 23 हजार करोड़ रुपया दिया है। सभा के माध्यम से अमित शाह ने भाजपा प्रत्याशी शिवेश राम के समर्थन में लोगों से वोट मांगा।

Share This Article