भोजपुर में हथियारबंद अपराधियों ने मध्यप्रदेश निवासी युवक को मारी गोली

Patna Desk

 

NEWSPR DESK – आरा,भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव स्थित पैसठवां बालू घाट के समीप गुरुवार की देर शाम में हथियारबंद अपराधियों ने एक मध्यप्रदेश निवासी युवक को गोली मार दी। जख्मी युवक को गोली बाएं साइड पंजरी में लगी है। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मी युवक मध्यप्रदेश के कटनी जिला के बरही थाना क्षेत्र के बिचपुरा गांव निवासी राजेंद्र पवार का 22 वर्षीय पुत्र सोल्जर पावर है। वह पेशे से फेरीवाला है एवं गांव में रहकर वह घूम-घूमकर माला बेचता है। घटना को लेकर गांव एवं आसपास की इलाके में सनसनी मच गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए हैं। इधर सोल्जर पवार ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव में किराए के मकान में रहता है और गांव-गांव घूमकर रुद्राक्ष का माल बेचता है। गुरुवार की देर शाम वह आटा,चावल खरीदने के लिए बाजार जा रहा था जाने के क्रम में वह जैसे ही राजापुर गांव स्थित पैसठवां बालू घाट के समीप पहुंचा। तभी दो हथियारबंद अपराधी आए और उसे गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। वहीं दूसरी ओर जख्मी सोल्जर पवार ने कुल्हड़िया गांव में अपने किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार की दुश्मनी एवं विवाद की बातों से साफ इनकार किया है। हालांकि हथियारबंद अपराधियों ने उसे गोली क्यों मारी। इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। जबकि गोली से जख्मी युवक का इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ.विकाश सिंह द्वारा आरा सदर अस्पताल में ही ऑपरेशन कर बुलेट निकल गया। उन्होंने बताया कि जख्मी युवक को गोली बाएं साइड पंजरी में लगी थी जो पेट में जाकर फंस गई थी। गोली लगने के कारण उसका उसका छोटा आंत डैमेज हो गया था। ऑपरेशन कर उसके डैमेज पार्ट्स को रिपेयर कर दिया गया है और बुलेट भी निकाल दिया गया है। अभी मरीज की स्थिति बिल्कुल स्टेबल है। लेकिन उसे अभी ऑब्जर्वेशन में ही रखा जाएगा।

Share This Article