मतदान के कोटेशन के साथ युवा कर रहे लोगों को जागरूक

Patna Desk

मुंगेर : एक अनोखा मतदान जागरूकता अभियान देखने को मिला जहां एक युवा के द्वारा हाथ में मतदान करने के कोटेशन लिखा तख्ती ले मुंगेर बड़ा महावीर स्थान पे खड़ा दिखा । युवक ने कहा लोगों में मतदान को ले जागरूकता फैले इसी को ले वे इस तरह के कोटेशन लिखा तख्ती लिय कहा है।

पीछे के चुनाव में मतदाताओं को मतदान केंद्र तक ले जाने के लिय काफी मशक्कत करना पड़ा था । जिसको ले स्वीप कोषांग सहित कई संस्थान भी अपने अपने तरीके से मतदान जागरूकता अभियान चला रहे है । इस बीच एक युवक के द्वारा अनोखा मतदान जागरूकता प्रचार किया जा रहा था। दरअसल युवक रौशन जो की मुंगेर के मकससपुर का रहने वाला है । उसने मुंगेर के बड़ा महावीर स्थान पे हाथ में एक तख्ती लिय जिसमे । (चुनाव चाहे जितने भी चरणों में हो मतदान केवल श्री राम जी के चरणों में हो ) लिखा हुआ को ले मंदिर के बाहर खड़ा था। लोग आते जाते इस तख्ती पे लिखे कोटेशन को बड़े ध्यान से पढ़ भी रहा। जब उससे मीडिया ने सवाल किया इस तरह के प्रचार का क्या संदेश देना चाह रहे तो उसने बताया की वह किस पार्टी से उसका को संबंध नहीं वो चाहता है की लोग अपने घरों से से निकले मतदान से पहले श्री राम के चरणों में माथा टेक और उसके बाद वे मतदान करने। देश और राष्ट्र के विकास के लिय इस महापर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले । वहीं लोगों ने बताया की युवक के लिया किया जा रहा मतदान जागरूकता अभियान कभी यूनिक है। जिसमे मतदान की अहमियत को दर्शाया गया है ।और लोगों से अपील की गई है सभी कामों को छोड़ मतदान करें ।

Share This Article