महादंगल का आयोजन,अंग्रेज के जमाने से चल रहे दंगल में सात राज्यों के पहलवान हुए शामिल

Patna Desk

 

भागलपुर : सबौर प्रखंड स्थित भिट्ठी गांव में जोड़ा महादेव मंदिर परिसर के पास दो दिवसीय दंगल शुरू हो गया है। अखाड़े में मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, जम्मू-कश्मीर और दिल्ली और बिहार झारखंड के एक से बढ़कर एक पहलवान अपना दम खम दिखाने पहुंचे हैं। कुश्ती का यह मनोरम दृश्य अंग्रेज के समय से हो रही है। भिट्ठी का यह शिवरात्रि मेला का इतिहास बहुत पुराना है। वहीं मेला अध्यक्ष अरविंद सिंह सोलंकी ने कहा कि अंग्रेजी शासनकाल के समय आर आर दिवाकर जिलाधिकारी थे उसी के द्वारा कुश्ती का लाइसेंस निर्गत किया गया था तब से यह परंपरा अनवरत चलती आ रही है। वहीं युवाओं से अपील किया कि आप भी अपना सेहत बनाएं और कुश्ती के क्षेत्र में अपना भाग्य आजमाएं।इस महादंगल के मौके पर सबौर थाना पुलिस व जनप्रतिनिधि और हजारों ग्रामीण मेला की शोभा बढ़ाते नजर आए।

Share This Article