मोंतिहारी में नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतगणना शुरू,भारी सुरक्षा के बीच हो रही मतगणना।

Patna Desk

 

NewsPRLive-मोतिहारी में नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतगणना शुरू हो गयी है। मोतिहारी नगर के एम एस कॉलेज में बने मतगणना केंद्र में भारी सुरक्षा के बीच मतगणना हो रही है। पहले चरण में पूर्वी चम्पारण जिला के तीन नगर निकाय का चुनाव कराया गया था। गत 18 दिसम्बर को हुए मतदान की आज मतगणना हो रही हैं । मतगणना जिले के दो नगर परिषद ,एक नगर पंचायत की हो रही है। सुगौली नगर पंचायत के साथ साथ रक्सौल नगर परिषद ओर चकिया नगर की मतगणना करायी जा रही है। आठ बजे से शुरू होने वाली मतगणना की प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद करीब 10 बजे से मतगणना शुरू ही सकी है।

 

तीनो नगर निकयो के मतगणना के लिए रक्सौल और चकिया के लिये छह-छह टेबल लगे है जबकि सुगौली नगर पंचायत के मतों की गिनती के लिये पांच टेबल बनाया गया है। इसके लिए जगह जगह ड्राप गेट बनाए गए है। 50 पुलिस पदाधिकारी, 250 सिपाही सुरक्षा में तैनात किया गया है। इधर सुगौली नगर पंचायत के मुख्य पार्षद गिनती में जिला प्रशासन पर धांधली का आरोप लगाया है। आरोप लगा कर प्रत्याशियों और समर्थकों ने जमकर नारेबाजी किया है।

प्रत्याशियों ने आरोप लगाया है कि वार्ड 8 के बक्सा बदलने पर विरोध करने पर धक्का मुक्की किया गया है। आरोप एसडीओ के बॉडीगार्ड पर लगा। प्रत्याशी का कॉलर पकड़ मतगणना से बाहर निकले का है। जानकारी के अनुसार,मत पेटी खुली हुई पाई गई जिनसे मुख्य पार्षद के टेबल पर वार्ड पार्षद का मतपेटी खुला मिला तो वार्ड पार्षद के टेबल पर मुख्य पार्षद का मतपेटी खुली पाई गई, आरोप है को शील को खोलकर जिला प्रशासन गड़बड़ी की है।

Share This Article