मोदी सरकार की गांरंटी के संकल्प यात्रा को पहुंचाने का काम कर रही भारत संकल्प यात्रा।

Patna Desk

 

 

मोदी सरकार के गारंटी के संकल्प को जन जन तक पहुंचाने का काम विकसित भारत संकल्प यात्रा कर रही है। इस यात्रा के माध्यम से लोगों को भारत सरकार के योजनाओं की जानकारी देने का काम किया जा रहा है। गौरतलब है कि बीते तीन जनवरी को दोपहर दो बजे स्थान मोहनीयां मुंडेश्वरी गेट के पास स्थित मंदिर के पिछे “विकसित भारत संकल्प यात्रा” में भाग लिया। इसमें स्वास्थ्य विभाग, बैंक कर्मचारी, बलाॅक के कर्मचारीयों के साथ साथ भाजपा जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक मोहनियां और भारत सरकार की योजनाओ के महिला लाभार्थीयों की हजारों में संख्या मौजूद रही। इस दौरान लाभार्थी इस यात्रा में शामिल होकर अति उत्साहित रहे और अपने लिए गए लाभ के बारे में मौजूद लोगों ने एक-एक कर बताया। वक्ताओं ने कहा कि यह यात्रा 15 नवंबर को शुरु हुई और 26 जनवरी को पूर्ण होगी। यह यात्रा विकसित भारत का लक्ष्य पूरा करनें के लिए जन-जन तक मोदी सरकार की गांरंटी के संकल्प को पहुचानें कर रही है। यह यात्रा समाज के शोषित, वंचित, पीड़ित वर्ग को समावेशी विकास की मुख्य धारा में जोड़नें की यात्रा है।

वक्ताओं ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए मोदी सरकार ने अनेक लाभकरी योजनाओ को शत-प्रतिशत पूरा करने का लक्ष्य लेकर काम कर रही है। कुछ महत्वपूर्ण योजनाएँ इसप्रकार हैं जिसमें स्वच्छता अभियान के तहत 14 करोड शौचालय जिसमें 70 प्रतिशत महिलाओ को लाभ मिला, उज्ज्वला योजना में 10 करोड गैस कनेक्शन और सिलेंडर मुफ्त दिए गए, सुकन्या समृद्धि योजना 10 साल के उम्र के बेटियों के लिए, आयुष्मान भारत योजना में 55 लाख लोग लाभान्वित हुए, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से 14 करोड किसानों को लाभ मिला, जनधन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, विश्वकर्मा योजना शामिल है। इसकी जानकारी अजय दुबे, भाजपा नेता, अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट, भभुआ विधानसभा क्षेत्र की ने दी।

Share This Article