यूपी में CAA के तहत नागरिकता मांगने वालों की बढ़ रही भीड़, इतने शरणार्थियों ने किया आवेदन….

Patna Desk

NEWSPR DESK- मुरादाबाद मंडल में भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने वाले शरणार्थियों की भीड़ बढ़ गई है. 3 महीने के भीतर मंडल के रामपुर जिले से 380 बांग्लादेशी शरणार्थियों ने भारतीय नागरिकता के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है. अमरोहा, संभल और मुरादाबाद जिले से एक भी आवेदन नहीं आए हैं. मुरादाबाद मंडल में सीएए के तहत शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. 3 महीने हो चुके हैं. अभी तक केवल रामपुर से बिलासपुर के शरणार्थियों ने भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन किया है.380 लोगों ने भारतीय नागरिकता के लिए सीएए वेब पोर्टल पर आवेदन किया है. इन आवेदनों की जांच गृह मंत्रालय के निर्देश के अनुसार शुरू की जाएगी. फॉर्म की जांच जिला स्तरीय समिति द्वारा नामित अधिकारी करेंगे. यदि फॉर्म में सब कुछ नियम अनुसार ठीक पाया गया, तो इसे गृह मंत्रालय को भेज दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि फॉर्म में हर दिन एक बिंदु की जांच की जाएगी. कागजों का वेरिफिकेशन ऑनलाइन किया जाएगा.

Share This Article