ये कैसी शराबबंदी चेयरमैन प्रतिनिधि का शराब के साथ फोटो Viral

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- कैमूर शराब बंदी वाले राज्य में धड़ल्ले से बेचीं जा रही है शराब व पिया जा रहा है शराब, नगर पंचायत मोहनिया के चेयरमैन प्रतिनिधि का जाम जाम छलकते हुए वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल,राजनीति गलियों में बढ़ी सरगर्मी।

 

शराबबंदी वाले राज्य में जाम छलकाते वीडियो हुआ वायरल राजनीति गलियारों में बढ़ी सरगर्मी, कैमूर जिले के नगर पंचायत मोहनिया के चेयरमैन प्रतिनिधि इंद्रजीत राम का इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

 

 

जिसमें इंद्रजीत राम जाम छलकाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है की शराब की पार्टी चल रही है । शराब जैसा ही कोई चीज गिलास में ढारी गई है और उसमें इंद्रजीत राम पानी मिल रहे हैं और बगल में चखना भी रखा हुआ है। हालांकि इंद्रजीत राम का दावा है कि मैं शराब नहीं पीता हूं शराब पार्टी दोस्तों के द्वारा की जा रही थी। वहां पर मैं उनके शराब के गिलास में पानी मिल रहा था।

 

 

लेकिन यह विडियो अब तो जांच का विषय है कि जिस बिहार में शराबबंदी है ,जनप्रतिनिधियों को भी शराबबंदी को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है वहां पर मोहनिया नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि इंद्रजीत राम शराब पार्टी में शामिल हो रहे हैं । लेकिन प्रशासन इस मामले पर फिलहाल कुछ बोलने से इनकार कर रही है।

 

जानकारी देते हुए नगर पंचायत मोहनिया के चेयरमैन प्रतिनिधि इंद्रजीत राम ने बताया वीडियो लोकसभा चुनाव से पहले का है । जो 2 साल पुराना है । हम लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए यूपी के कुछीला गाँव गए हुए थे। जहां पर दोस्तों के द्वारा शराब पार्टी की जा रही थी।

 

 

वहीं पर हम भी बैठ गए और उनके ग्लास में हम पानी डाल रहे थे। मेरे दोस्त लोग पी रहे थे लेकिन मैं शराब नहीं पीता हूं। गैस का दावा पानी मे मिलाकर पी रहे थे।मामला जो भी हो जांच का विषय यह सच्चाई है कि बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब धड़ल्ले से चल रहा है जिसमे आर दिन शादी या पार्टी में शराब पार्टी मनाते है।
हाला की यस शराब की पुष्टि न्यूज़ PR नहीं करता है।

Share This Article