रामगढ़ विधानसभा के व्यय प्रेक्षक ने किया गया अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग की समीक्षात्मक बैठक

Patna Desk

 

कैमूर- समाहरणालय कैमूर स्थित सभागार में रामगढ़ विधानसभा के व्यय प्रेक्षक विशाल कुमार सिंह की अध्यक्षता में अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग की समीक्षात्मक बैठक की गई। जिसमें सर्वप्रथम अभ्यर्थी व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी के द्वारा एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग मशीनरी के अंतर्गत सभी फ्लाइंग स्क्वायड एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम के बारे में विस्तार से बताया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा व्यय प्रेक्षक को रामगढ़ विधानसभा के अंतर्गत बनाए गए चेक पोस्टों के बारे में बताया गया तथा अब तक किए गए कार्यों के बारे में अवगत कराया गया। तदोपरांत अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी के द्वारा फ्लाइंग स्क्वायड टीम, स्टेटिक सर्विलांस टीम, वीडियो व्यूइंग टीम एवं वीडियो सर्विलांस टीम के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया गया। तदोपरांत व्यय प्रेक्षक महोदय के द्वारा सभी उपस्थित नोडल पदाधिकारी एवं सहायक नोडल पदाधिकारी से उनके द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। प्रेक्षक महोदय के द्वारा दुर्गावती नुआंव एवं मोहनिया के स्टेटिक सर्विलांस टीम को निर्देशित किया गया कि रामगढ़ विधानसभा में किए गए कार्यों की जानकारी उन्हें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा अकाउंटिंग टीम को निर्देशित किया गया कि वह त्रुटिहीन एकाउंटिंग का काम रेट चार्ट के अनुसार ही करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी स्टेटिक सर्विलांस टीम एवं फ्लाइंग स्क्वायड टीम को निर्देशित किया कि अंतिम 72 घंटे में चेकिंग पर विशेष ध्यान रखेंगे तथा छोटे-छोटे रास्तों पर भी निगरानी रखना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने वीडियो व्यूइंग टीम से अपने रिपोर्ट को अद्यतन रखने का निर्देश दिया। बैठक में पुलिस अधीक्षक कैमूर ललित मोहन शर्मा, वरीय कोषागार पदाधिकारी कैमूर नंदकिशोर सिंह, उपसमाहर्ता भूमि सुधार मोहनिया, नोडल पदाधिकारी अभ्यर्थी व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग, नोडल पदाधिकारी एमसीएमसी, नोडल पदाधिकारी सिविजिल, एकाउंटिंग टीम के सभी सदस्य सहित अन्य सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article