NEWSPR DESK- आरा जंक्शन का शुक्रवार को दानापुर रेल मंडल के प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी ने निरीक्षण किया।बता दे की उन्होंने कहा कि यहां जिन ट्रेनों में चढ़ने और उतरने वाले यात्री अधिक होते हैं, उन सभी ट्रेनों का ठहराव कम से कम पांच मिनट किया जाएगा।
सूचना जनसंपर्क अधिकारी पृथ्वीराज सहित कई अधिकारियों के साथ पहुंचे डीआरएम ने आरा जंक्शन पर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और लिफ्ट कार्य अधूरा देख आरा के आईओडब्ल्यू उपेन्द्र कुमार को जमकर फटकार लगाई।
आईओर्डल्यू ने पिछले निरीक्षण के दौरान 20 दिनों में लिफ्ट के निर्माण कार्य के पूरा होने का भरोसा दिया था, लेकिन दो महीने बाद भी काम अधूरा था। उन्होंने वाशिंग पिट एरिया को बाउंड्री करने का निर्देश दिया, जिसमें कोई भी यात्री आवाजाही न कर सके। दो व तीन नंबर प्लेटफार्म को ऊंचा करने का निर्देश दिया था।