मोतिहारी में वन विभाग कार्यालय के गेट पर एक ट्रक मालिक ने गेट पर चढ़ कर फंदा लगाने के लिए गेट पर चढ़ा है। फंदा लगाने का समय शाम के चार बजे का दिया है। गेट पर चढ़ व्यक्ति को देखने के लिए लोगो की वहा भारी भीड़ जमा हो गई है, घटना सोमवार की है। एक घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उसे ऊपर से उतरा नहीं जा सका है।जिसको लेकर आम लोगो में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। हालाकि जैसे की गेट पर चलने की सूचना वन विभाग और नगर थाना के नाका चार के प्रभारी को मिली मौके पर पहुंच कर उसे उतारने का प्रयास कर रहे है। लेकिन वह उतरने का नाम नहीं ले रहा है।
क्या हैं पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम ने जून जुलाई माह में एक लकड़ी लदा हुआ ट्रक को वन विभाग की टीम ने जप्त किया था, जिसके बाद उस मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्यवाई शुरू की गई थी, जिसके बाद से यूपी के मुजफ्फरनगर के मनोज कुमार लगातार वन विभाग के कार्यालय का चक्कर लगा रहा है। लेकिन आज तक उसकी गाड़ी को नहीं छोड़ा गया, गाड़ी छुड़वाने के लिए पूर्व में भी वह गेट के बाहर अनशन पर बैठा था, उस बार आसवन के बाद खत्म किया था, लेकिन जब उसकी गाड़ी नहीं छूटी तो फिर से आत्म हत्या करने के लिए गेट पर चढ़ा है।
डीएफओ श्वेता कुमारी ग्रामीण फोन से बात करते सुनिए क्या कह रही है
इस मामले में जब डीएफओ श्वेता कुमारी से पूछा गया तो उन्होंने ने बताया की जून जुलाई महीने में ट्रक एक ट्रक को लकड़ी के साथ जप्त किया गया था, जिसमें गाड़ी मालिक से जब वैध कागजात की मांग की गई तो उसके द्वारा कागजात पेश किया गया, ना ही किसका लकड़ी था, उसकी जानकारी दी गई, एक वक्त को चिन्हित किया गया है, जिसे दो नीतीश भेजा गया है। तीसरे नोटिस के बाद भी अगर जबान नहीं देता है तो उसकी गिरफ्याती के लिया वारंट जारी किया जाएगा।