विधान परिषद की खाली सीट के लिए जदयू कोटे से श्रीभगवान सिंह कुशवाहा करेंगे नामांकन

Patna Desk

NEWSPR DESK -आज विधान परिषद की खाली सीट के लिए जदयू कोटे से श्रीभगवान सिंह कुशवाहा नामांकन दाखिल करेंगे। एक ओर जहाँ बिहार में कुशवाहा को लुभाने की जुग्गत में सारी पार्टियां लगी हैं, मगर लोकसभा चुनाव में 6 कुशवाहा उम्मीदवार उतारकर एनडीए का समीकरण लालू प्रसाद ने बिगाड़ दिया था।

जबकि भाजपा और जदयू दोनों के प्रदेश अध्यक्ष कुशवाहा समाज से ही आते हैं तो एनडीए गुट के उपेन्द्र कुशवाहा भी चुनाव हार गए थे। कहीं ऐसा तो नहीं कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए नीतीश कुशवाहा को सीट देकर फिर से लव-कुश का नेता बनना चाह रहे हैं।

 

Share This Article