शराबबंदी वाले बिहार में जप्त शराबों को किया गया नष्ट

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- बिहार थाना परिसर में बुधवार को पिछले कई महीनो में शराबबंदी कानून के तहत जप्त किए गए शराब का जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के निर्देश पर विनष्टीकरण किया गया। विनष्टिकरण के दौरान उत्पाद विभाग एवं कई थानों की पुलिस की टीम मौजूद रही। बतौर शराब विनष्टीकरण का वीडियोग्राफी भी कराई गई।

 

मौके पर मौजूद उत्पाद विभाग की पदाधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार उत्पाद विभाग और थानाध्यक्षों के द्वारा शराब माफियाओं पर नकेल कसने को लेकर कार्रवाई की जा रही है।

 

बुधवार को उत्पाद थाना, रेल थाना, बिहार थाना, दीपनगर थाना बिंद थाना सरमेरा थाना सारे थाना हरनौत थाना, रहुई थाना, नूरसराय थाना गोकुलपुर ओपी चेरो ओपी के द्वारा जप्त शराब का विनष्टीकरण किया गया।

 

विनष्टीकरण के दौरान कुल 1600 लीटर शराब का विष्टीकरण किया गया। जिसमें 340 लीटर विदेशी शराब और लगभग 1100 लीटर चूलाई शराब शामिल है। उत्पाद थाना से लगभग डेढ़ सौ लीटर जब्त शराब का विनाष्टिकरण किया गया है।

Share This Article