रोहतास। बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री द्वारा रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी की एमएलसी निवेदिता सिंह ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा है। भाजपा एमएलसी निवेदिता सिंह ने शिक्षा मंत्री पर जमकर जुबानी हमला करते हुए कहा है कि रामचरितमानस पर टिप्पणी करना शिक्षा मंत्री के मानसिक संतुलन खराब होने का परिचायक है।
सासाराम में मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा एमएलसी निवेदिता सिंह ने कहा कि हिंदु ग्रंथ पर बार-बार टिप्पणी करना निंदनीय है। यह जानबूझकर किया जा रहा है। चुकी अबतक शिक्षा मंत्री अपने ब्यान पर कायम है। ऐसे में शिक्षा मंत्री को सरकार में रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि अन्य समुदाय के भी धार्मिक ग्रंथ है अगर उनमें हिम्मत है तो उन पर टिप्पणी कर दिखाएं। वहीं एमएलसी निवेदिता सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री से बिहार संभल नहीं रहा और समाधान यात्रा कर रहे हैं। हिंदू धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाने को लेकर उन्हें पहले शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए।