सिम अपडेट करने के चक्कर में हुआ साइबर अपराध,अकाउंट से निकाल लिए इतने पैसे…

Patna Desk

NEWSPR DESK- दिन पर दिन साइबर अपराधियों का कहर बढ़ता जा रहा है । इन दिनों साइबर ठग गिरोह काफी सक्रिय हो चुके हैं। पहले तो रेप केस का जाल बिछाकर फ्रॉड होता था लेकिन अब साइबर फ्रॉड गिरोह ने एक और नया हथकंडा अपना लिया है।

बता दे की एयरटेल नंबर वाले यूजर के मोबाइल नंबर पर फ्री वाईफाई से लेकर 4G से 5G करने की जानकारी यूजर को दी जा रही है। उस दौरान कई लोग इस फ्रॉड के झांसे में आ जाते हैं। जिससे आसानी से साइबर फ्रॉड ओटीपी नम्बर लेकर बड़ा फ्रॉड कर देते है। साइबर फ्रॉड इतने सक्रिय हैं मोबाइल नंबर लिंक वाले खाते की पूरी राशी खाली कर देते हैं।

हैरान करने वाला मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है जहां रिटायर्ड शिक्षक साइबर ठगी का शिकार हो गये हैं। 4G मोबाइल सिम कार्ड को 5G में कन्वर्ट करने की लालच दी गयी और झांसे में पड़ते ही अकाउंट में रखे 35 लाख रूपये की निकासी कर ली गयी। इस मामले को लेकर पीड़ित बुजुर्ग ने साइबर थाने में मामला दर्ज किया गया है। साइबर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। पूरा मामला नगर‌ थाना क्षेत्र के बालुघाट की है।

Share This Article