हवाई सर्वेक्षण के दौरान थोड़ी देर के लिए मुख्यमंत्री पहुंचे मुंगेर, सिंचाई परियोजना का स्थलीय निरीक्षण करने की कही बात

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर जहां एक ओर बाढ़ तो दूसरी और सुखाड़ का दंश झेल रहा। ऐसे में मुख्यमंत्री मुंगेर पहुंचे और वर्षों के मृत पड़े डकरा नाला पंप नहर परियोजना का स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं। इस योजना को पुनः धरातल पर लाने को जिला प्रशासन को कई दिशा निर्देश दिए हैं। इस योजना के शुरू होने से जिले के जमालपुर, धरहरा सहित लखीसराय के सूर्यगढ़ा क्षेत्र के लगभग 12 सौ एकड़ जमीन को फिर कभी सुखाड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा।

दरअसल मुंगेर सहित अल्प वर्षापात से प्रभावित जिलों का कर रहे हवाई सर्वेक्षण जिसमे पटना, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, मुंगेर, बांका, भागलपुर, खगड़िया, समस्तीपुर शामिल हैं। हवाई सर्वेक्षण के दौरान मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर तेल लेने के लिए कुछ देर मुंगेर के हवाई अड्डा पर उतरा। जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हवाई अड्डा पर बने लाउंज में जिला के तमाम वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही सुखाड़ की स्थिति का जायजा लिया और किसानों के हाल को जाना।

उसके बाद मुंगेर का सिंचाई में मिल का पत्थर साबित होने वाला वर्षों से मृत अधर में लटका डकरा नाला सिंचाई परियोजना का स्थलीय निरीक्षण करने की एका एक मंशा जाहिर की। उसके बाद डीएम और एसपी ने तुरंत सारे प्रोटोकॉल को पूरा करवाते हुए सीएम के कार्केट को सफियाबाद होते हुए परियोजना स्थल पर पहुंचाया जहां सीएम ने बड़ी बारीकी से मृत परियोजना के हर पहलू को जाना। खुद गंगा के किनारे जाकर इस परियाजना की दुर्दशा को देख जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को ऑन स्पॉट ही कई दिशा-निर्देश दे डाले।

मालूम हो की मुंगेर का बहुप्रपेक्षित डकरा नाला पंप नहर परियोजना का आधारशिला 1982 में 70 करोड़ की लागत से रखी गई थी। इस परियोजना में गंगा के पानी को नहर बना उसके माध्यम से मुंगेर के जमालपुर धरहरा सहित लखीसराय के सूर्यगढ़ा के लगभग 12 सौ एकड़ जमीन को सिंचित करने की योजना थी।  किसी कारणवश यह योजना सफल नहीं हो पायी और अधूरे में ही अधर में लटक गयी। उसके बाद भी इस योजना को कई बार शुरू करने की पहल की गई पर वो सफल नहीं हो पाया।

इस साल बिहार में बरसात की स्थिति रही, उससे कई सौ एकड़ भूमि सुखाड़ की चपेट में आ गए। तब पुनः इस योजना को धरातल पर लाने की आवश्यकता महसूस होने लगी। इसी कड़ी में आज जब मुख्यमंत्री मुंगेर पहुंचकर योजना का स्थलीय निरीक्षण कर उसे पुनः शुरू करने को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को इस योजना को धरातल पर लाने के लिए कार्य करने का निर्देश दे डाला। मुंगेर डीएम नवीन कुमार ने बताया कि डकरानाला परियोजना को पुनः शुरू करवाने का निर्देश सीएम से प्राप्त होते ही इस पर डीपीआर बनाने का निर्देश विभाग को दे दिया है और जल्द ही इस कार्य को भी शुरू कर दिया जायेगा। सीएम करीब डेढ़ घंटा मुंगेर में रुके। उसके साथ कई आलाधिकारी और तारापुर के विधायक राजीव सिंह मौजूद थे।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article