भागलपुर,खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में 16 वर्षीय छात्र प्रिंस कुमार की मौत हो गई प्रिंस, जो कि मजदूर प्रमोद शर्मा का सबसे छोटा बेटा था, शाह मार्केट से लौट रहा था, तभी एक अनियंत्रित गाड़ी ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी घटना की जानकारी मृतक के मामा रवीश कुमार ने दी उन्होंने बताया कि प्रिंस पढ़ाई में बेहद होनहार था और भाई-बहनों में सबसे छोटा था.
हादसे के तुरंत बाद परिजनों ने उसे गंभीर अवस्था में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, भागलपुर पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दपहुं, टना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है मृतक के पिता प्रमोद शर्मा बाहर रहकर दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं बेटे की असमय मौत की खबर मिलते ही वह भी बेसुध हो गए।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी वाहन चालक पर सख्त कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए.