21 अगस्त से बिहार में फिर सक्रिय होगा मानसून, बारिश बढ़ने की संभावना

Jyoti Sinha

बिहार में एक बार फिर बारिश का दौर लौट सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, 21 अगस्त से मानसून सक्रिय होगा, जिससे राज्य के कई हिस्सों में वर्षा गतिविधियों में इजाफा होगा। कुछ इलाकों में भारी से अति भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस दौरान मानसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में रहेगा। वहीं गंगीय पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्रों में बनने वाला चक्रवाती परिसंचरण नमी को और बढ़ाएगा, जिससे बिहार में बारिश के अवसर और प्रबल हो जाएंगे।

धूप और उमस से लोगों की परेशानी
18 से 20 अगस्त तक बिहार के कुछ जिलों में गरज-चमक और वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है। लेकिन फिलहाल तेज धूप और उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। सोमवार की सुबह से ही उत्तर बिहार में मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

किसानों को राहत की उम्मीद
आईएमडी ने अनुमान लगाया है कि 27 अगस्त तक राज्य के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो सकती है। इससे जहां आम लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी, वहीं किसानों की खुशियां भी बढ़ेंगी। खासकर धान की खेती करने वाले किसानों के लिए यह बारिश बेहद फायदेमंद साबित होगी।

Share This Article