25 किलोमीटर दूर बना मतदान केंद्र तो नहीं पहुंचे मतदाता, बस भेज बुलाया गया

Patna Desk

 

मुंगेर : जिला अंतर्गत तारापुर विधान सभा क्षेत्र जो की जमुई लोक सभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है । इस क्षेत्र में 53 नक्सल प्रभावित बूथ है । जहां 5 बूथों को उनके मूल स्थान से हटा अन्य सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया था । पर इसका साइड इफेक्ट यह हुआ कि भीमबांध जंगल के अंदर बन विभाग के विश्रामालय में जो मतदान केंद्र था उसे वहां से हटा करीब 20- 25 किलोमीटर दूर जमुई खड़गपुर मुख्य मार्ग के एक गांव गाय घाट के प्राथमिक विधालय गाय घाट में ले आया गया ।

जब आज मतदान शुरू हुआ तो एक भी वोटर मतदान केंद्र पर लगभग दोपहर के एक बजे तक नही पहुंचे, गांव से काफी दूर मतदान केंद्र होने के कारण कोई वोटर नही पहुंचा । इस खबर को जब हमने अपने चेनल पर प्रमुखता से दिखाया तो निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन हरकत में आई और वहां के वोटरों को बस से ले मतदान केंद्र पहुंच मतदाताओं को वोटिंग के लिए लाइन में लगवाया और वहां मतदान शुरू करवाया। इस मामले में एसडीओ खड़गपुर राजीव राजहंस ने बताया की सभी मतदाताओं को बस के माध्यम से ले आया गया है।

वहां के ग्रामीण जीविका उपार्जन के जंगलों में महुआ चुनने चले गए थे जिस कारण वे नही आ सके अब उन लोगों को ले आया गया है। साथ ही ग्रामीणों ने बताया की उन लोगों को पता था की उनका मतदान केंद्र नही बदला है पर एका एक मतदानकेंदे को बदल कर गाय घाट कर दिया गया। इतना दूर होने के कारण वे लोग नही जा सके और सभी अपने काम पे निकल गए जिसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा बस भेजा गया तो वे लोग सभी महिला पुरुष मतदाता यहां पहुंचे अपना मतदान कर रहे है।

Share This Article