नालंदा में बदमाशों ने एटीएम से उड़ाए 33 लाख, पुलिस ने छापेमारी कर 31.78 लाख रुपए के साथ चार अपराधियों को पकड़ा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।  बिहार थाना क्षेत्र के गढ़पर मोहल्ला स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से छेड़छाड़ किए जाने की खबर शुक्रवार की शाम सामने आई थी। दरअसल यह मशीन से छेड़छाड़ का नहीं, लूट का मामला था। एटीएम मशीन से बदमाशों ने करीब 33 लाख कैश की लूट कर ली थी। घटना के बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मचा था। इलाके के सीसीटीवी फुटेज और वैज्ञानिक अनुसंधान से पुलिस ने पूरी रात छापेमारी कर लूटे गए 31 लाख 78 हजार कैश के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि घटना के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई। एटीएम के सीसीटीवी कैमरे का वायर काटकर घटना को अंजाम दिया गया। इलाके के फुटेज खंगालने पर बदमाशों का सुराग मिला। जिसके बाद पुलिस पूरी रात छापेमारी कर लूट के 31.78 लाख रुपए के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। सीएमएस कंपनी के कर्मी ने सहयोगी को पासवार्ड बता घटना को अंजाम दिया। नगदी के अलावा बदमाशों के पास से मेन भोल्ट का डायल, कटर, पेचकस, घटना में इस्तेमाल अपाची बाइक और चार मोबाइल जब्त किया गया है।

नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट

Share This Article