प्रसिद्ध कोचिंग संचालक खान सर की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पटना के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जानकारी के मुताबिक, बीपीएससी ऑफिस के बाहर छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के बाद उनकी हालत खराब हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि खान सर को डिहाइड्रेशन और तेज बुखार था, जिसके चलते उन्हें आईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट और ग्लूकोज दिया जा रहा है।
उनके स्वास्थ्य में सुधार के बाद रविवार को उन्हें डिस्चार्ज किए जाने की संभावना है।इस घटना के बीच, सोशल मीडिया पर खान सर की गिरफ्तारी की अफवाहें फैल गई थीं, जिन्हें पुलिस ने सिरे से खारिज कर दिया। हालांकि, उनके कोचिंग संस्थान के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से गिरफ्तारी को लेकर भ्रामक जानकारी और भड़काऊ पोस्ट किए जाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। गर्दनीबाग थाने में दर्ज इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।