पश्चिम बंगाल से बिहार आया CNG ऑटो, तलाशी में पुलिस ने खोला तहखाने का राज

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। कटिहार नए साल के मौके पर शराब पार्टी के लिए शराबबंदी वाले बिहार में तस्कर बंगाल से शराब लाने के लिए नई-नई तकनीक आजमा रहे हैं, लेकिन पुलिस शातिर शराब तस्करों की तरकीब को कामयाब होने नहीं दे रही है। मामला कटिहार जिले का है, जहां कटिहार पुलिस की मुस्तैदी ने शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। ताजा मामले में पुलिस ने एक सीएनजी (CNG) ऑटो को पकड़ा है, जिसमें बेहद शातिर तरीके से सीक्रेट तहखाना बनाकर शराब छिपाकर लाई जा रही थी।

पूरा मामला कटिहार जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल निर्मित विदेशी शराब की एक बड़ी खेप ऑटो के जरिए बिहार में प्रवेश करने वाली है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बैंगना रेलवे फाटक के पास सघन तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान एक सीएनजी ऑटो आता दिखा, जिसका चालक पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगा।

भाग रहे ऑटो चालक को पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए खदेड़कर पकड़ लिया। पकड़े गए चालक की पहचान छोटू के रूप में हुई है। जब पुलिस ने ऑटो की बारीकी से तलाशी ली, तो दंग रह गई। ऑटो के भीतर विशेष जगह बनाकर भारी मात्रा में बंगाल निर्मित विदेशी शराब छिपाकर रखी गई थी। पुलिस ने मौके से ही शराब की खेप और टेंपो को जब्त कर लिया। खबर लिखे जाने तक शराब की गिनती चल रही थी।

Share This Article