कैमूर,कुदरा से कोचस फेरी के काम से जा रहा दंपति का बाइक अनियंत्रित होकर पलटा. पीछे से आ रहा ट्रक ने पति को रौंदा घटना स्थल पर हुई दर्दनाक मौत पत्नी की हालत गंभीर सदर अस्पताल में इलाज जारी, घटना कुदरा थाना क्षेत्र के लहुरबारी पुल के पास की है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल परिजनों मे मचा चीख पुकार.मृतक की पहचान कुदरा थाना क्षेत्र के खरहाना गांव निवासी नगीना साह का लगभग 35 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार गुप्ता बताया जाता है. जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि मुन्ना गुप्ता अपनी पत्नी गुड़िया देवी के साथ खरहना गांव से कोचस कपड़ा फेरी के काम से बाइक से जा रहा था.
जबकि इसी दौरान लहुरबारी पुल के पास सामने से आ रहा तेज रफ्तार बाइक सवार ने बाइक में टक्कर मार दिया जहां यह दोनों दंपति बाइक से बीच सड़क पर गिर गए इसी बीच पीछे से आ रहा ट्रक ने मुन्ना गुप्ता को रौंद दिया जहां घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.वहीं घटना के बाद वहां स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गया और पुलिस को सूचना देते हुए दोनों को कुदरा पीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सक ने पति को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल पत्नी को बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां चिकित्सक द्वारा भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. वहीं सूचना पर पहुंची ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं सूचना पर पहुंचे परिजनों मे चीख पुकार मच गया, वहीं उस गांव के मुखिया अशोक कुमार चौरसिया ने बताया कि मृतक के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं जिसको देखते हुए मैं सरकार से मांग करता हूं कि मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा दिया जाए ताकि परिजनों का भरण पोषण हो सके. क्योंकि इन्हीं के कार्य से घर का खर्च चलता था।