समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में मंजूषा महोत्सव को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक

Patna Desk

भागलपुर भागलपुर,के समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में मंजूषा महोत्सव को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें डीडीसी सहित जिला के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी बैठक में मौजूद थे।

मंजूषा महोत्सव को लेकर तिथि और स्थल को लेकर चर्चा की गई। वहीं इस बार मंजूषा महोत्सव में किस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर भी चर्चा की गई है। मंजूषा कला को बढ़ावा देने के लिए हर एक साल मंजूषा महोत्सव का आयोजन किया जाता है, और इस बार भी इसको लेकर तैयारी की जा रही है। जिसको लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए हैं।

Share This Article