राजधानी पटना में ATM में सेंधमारी के इरादे से घुसे चोर का तब होश उड़ गया जब अचानक एटीम का इमरजेंसी अलार्म सिस्टम बज उठा ।जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने उस युवक को धर लिया है मामला पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र का है जहां राजा बाजार में दिनदहाड़े एटीएम में चोरी के इरादे से एक युवक घुसा था।बताया जा रहा है कि युवक एटीएम में घुसकर एटीएम को खोलने का कोशिश कर रहा था जिसमें बैंक के मैनेजर ने अलार्म बजते ही कैमरा में देख फुर्ती से बाहर निकल एटीम पार्लर के गेट का शटर बंद कर दिया जिससे शातिर चोर अंदर बंद हो गया.
इधर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी और पुलिस को कॉल किया गया. जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और चोर को गिरफ्तार कर शास्त्री नगर थाना ले कर गई है।फिलहाल गिरफ्तार युवक से पूछताछ जारी है।मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार युवक एटीम को खोलने की कोशिश कर रहा था।