डेहरी में अमित शाह का हमला: राजद पर साधा निशाना, राहुल गांधी की यात्रा को बताया ‘घुसपैठिए बचाओ अभियान’

Jyoti Sinha

रोहतास जिले के डेहरी में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे और यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद किया। डेहरी के एक निजी परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 3 हजार से अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए। अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए विपक्ष पर तीखे हमले किए।

अपने संबोधन में उन्होंने राजद और लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि “फिरौती, अपहरण और हत्या वाली सरकार कभी समृद्धि नहीं ला सकती।” उन्होंने दावा किया कि बिहार के विकास के लिए नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की सरकार ही जरूरी है।

अमित शाह ने राहुल गांधी को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि वे बिहार में वोट अधिकार यात्रा नहीं बल्कि “घुसपैठिए बचाओ यात्रा” कर गए हैं। शाह ने सवाल उठाया कि क्या घुसपैठियों को बिहार में वोट देने का अधिकार मिलना चाहिए? उन्होंने कहा कि घुसपैठिए बिहार के युवाओं का रोजगार और हक छीन रहे हैं।

इस कार्यक्रम में मंच पर कई दिग्गज नेता मौजूद रहे, जिनमें डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, मंत्री संतोष सिंह, डॉ. प्रेम कुमार, प्रदेश प्रभारी भीकू भाई दलसानिया, पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह और एमएलसी निवेदिता सिंह शामिल थे।

Share This Article