मुंगेर में अत्याधुनिक अस्पताल खुलने से लोगों को मिली राहत सभी तरह की सुविधाएं मिल पा रही।

मुंगेर जैसे छोटे शहर में नित्य नए अत्याधुनिक अस्पताल खुलने से लोगों को गंभीर से गंभीर बीमारियों इमरजेंसी सुविधा अब मिलने लगी है।इसी कड़ी में पहली बार मुंगेर इमरजेंसी अस्पताल ने मुंगेर में नया अध्याय जोड़ते हुए। एक हार्ड पेसेंट के हार्ड में पहली बार पेसमेकर लगाया गया । इससे पहले हार्ट की कोई भी सर्जरी मुंगेर में नही होती थी ।

मुंगेर इमरजेंसी हॉस्पिटल में पहली बार पेसमेकर सर्जरी के माध्यम से 60 वर्षीय बासुदेव मंडल को पेसमेकर लगाया गया. अस्पताल के चिकित्सक डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि पटना के कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ सुमित के नेतृत्व में यह ऑपरेशन किया गया. बताया कि बरियारपुर ब्रह्मस्थान निवासी 60 वर्षीय बासुदेव मंडल को उसके परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल लाया था. परिजनों ने कहा कि लगातार कई दिनों से चक्कर आता है और गश खाकर गिर जाते हैं. जांच के बाद पाया गया हर्ट वीट, पल्स रेट व बीपी सामान्य से काफी कम है.

जबकि उनका कंप्लीट हार्ट ब्लॉक है. उन्हें पटना ले जाना खतरों से खाली नहीं था. परिजनों के कहने पर पटना से डीएम कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ सुमित को बुलाया गया. तीन घंटे तक चली चिकित्सा सर्जरी में उसके हार्ड में पेसमेकर प्लांट किया गया. डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि पेसमेकर इलेक्ट्रानिक मशीन है. इसे दिल की धड़कन को सामान्य करने के लिए लगाया जाता है. उन्होंने बतायाकि उनकी और उनके अस्पताल का मात्र एक उद्देश्य है कि मुंगेर में मरीज को वह सारी चिकित्सकीय सुविधा मिले जो महानगरों में उपलब्ध है.

BIHARNEWSNewspr livetoday news