48 घंटे के अंदर हुई 11 लोगों की मौत, जानिये क्या हैं वजह

NEWSPR डेस्क। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में तब हड़कंप मच गया जब 48 घंटे के अंदर 11 लोगों की मौत हुई। खबर के अनुसार उन 11 लोगों ने जहरीली शराब पी थी जिसके बाद पिछले 48 घंटों में 11 लोगों की मौत से सनसनी फैल गई है। घटना गंगानगरी ब्रजघाट की है जिसमें परिजनों और स्थानीय लोगों ने कहा कि ‘मरने वालों में आधे से ज्यादा लोगो ने शराब का सेवन किया था जिसके बाद अचानक से उनकी तबियत बिगड़ गयी और 48 घंटों में ही 11 लोगो की मौत हो गई।’

जानकारी के मुताबिक मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने किसी का भी पोस्टमार्टम नहीं कराया और सभी का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मरने वालों में दो अज्ञात व्यक्ति भी शामिल थे जिनका भी पोस्टमार्टम नहीं कराया गया और ना ही उनका कोई रिकॉर्ड बनाया गया। वही दूसरी ओर पुलिस लगातार जहरीली शराब पीने से हुई मौत को नकार रही हैं।

ADM हापुड़ ने अपने बयान में बताया कि “जांच में कहीं से भी जहरीली शराब की बिक्री की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस और विभाग के लोग कार्रवाई कर रहे हैं और फ़िलहाल अभी लोगों की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है।”

वही हापुड़ के SP संजीव सुमन का कहना है कि “कुल 8 लोगों की मौत हुई है। सभी की नेचुरल डेथ है। हमारी तफ्तीश में कोई भी चीज अप्राकृतिक या ऐसी नहीं मिली जिससे संदेह हो। फिर भी हम इसकी गंभीरता से जांच कर रहे हैं। ये मीडिया के लिए भ्रामक सूचना है, जिस पर किसी विशेष कार्रवाई की आवश्यकता नहीं।”

वहीं इस मामले की सूचना मिलते ही आबकारी आयुक्त मेरठ सहित जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और और जांच में जुट गए लेकिन अधिकारियों ने जांच के बाद कहा कि ‘सभी लोगों की मौत अन्य बीमारी से हुई है, शराब के सेवन का कोई मामला सामने नहीं आया है।’

बता दें कि इस पूरे मामले में जांच के लिए एक मजिस्ट्रेट नामित किया गया है जो अपनी रिपोर्ट लगाकर शासन को भेजेगा लेकिन शराब से हुई मौत से इनकार करने पर अधिकारियों ने कई थानों की फोर्स के साथ आबकारी विभाग को गांवो में भेजकर ताबड़तोड़ छापेमारी करवा दी और खानापूर्ति कर मामले को शांत कराया गया।

#uttarpradesh#yogiadityanathUPCMuppolice