अभिनेत्री ने एक अनजान बुजुर्ग महिला को डोनेट किया प्लेटलेट्स, एक्ट्रेस तिलोत्तमा शोम ने की तारीफ

NEWSPR डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वैसे तापसी जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं उतनी ही वह शानदार इंसान भी हैं। हाल ही में तापसी ने कुछ ऐसा किया है जिसे जानकर आपको भी उन पर गर्व होगा। दरअसल, तापसी ने एक बुजुर्ग महिला के लिए अपने प्लेटलेट्स डोनेट किए हैं। बड़ी बात ये है कि उस महिला को तापसी जानती तक नहीं हैं। बिना जाने किसी अजनबी के लिए इतना करना वाकई बड़ी बात है।

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने एक बुजुर्ग महिला को प्लेटलेट्स डोनेट किया और उनकी जान बचाने में मदद की। इस बारे में अभिनेत्री तिलोत्तमा शोम ने शुक्रवार को एक ट्वीट किया और तापसी के इस कार्य की सराहना की। मिली जानकारी के मुताबिक हिंदी मीडियम और वेब सीरीज सर फेम तिलोत्तमा शोम ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि उनके एक दोस्त की दादी को प्लेटलेट्स की ज़रूरत है। तिलोत्तमा ने लोगों से आग्रह किया था कि अगर कोई प्लेटलेट्स दान कर सके तो वह मदद करे। तापसी ने इसके बाद मदद के लिए आगे आयीं और प्लेटलेट्स डोनेट कीं।

तिलोत्तमा ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा कि, हालांकि, ”मैंने कभी भी तापसी पन्नू के साथ किसी फिल्म में काम नहीं किया है। इसीलिए मैं नहीं जानती थी कि तापसी पन्नू कितनी मेहनती हैं। लेकिन मैं इस बात से भी अनजान थी कि उनका दिल बहुत बड़ा है और उनमें इंसानियत भरी पड़ी है। मैं तापसी को ढेर सारी शुभकामनाएं देती हूं और हिम्मत की दाद देती हूं।”

अपने एक ट्वीट में भी तिलोत्तमा ने लिखा कि, “मेरे एक दोस्त की बुज़ुर्ग दादी को प्लेटलेट्स की आवश्यकता थी। तापसी ने इस बात के लिए आगे बढ़कर मदद का हाथ बढ़ाया। हम दोनों दोस्त नहीं हैं लेकिन, मुझे और मेरी दोस्त को ना जानते हुए भी तापसी ने हमारी मदद की।क्या इसे इंसानियत नहीं कहेंगे? मैं तापसी के अच्छे भविष्य और अच्छी सेहत की कामना करती हूं।”

वहीं, तिलोत्तमा के ट्वीट के जावब में, रश्मि रॉकेट और थप्पड़ फिल्मों की अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भी प्यारभरा जवाब दिया। तापसी ने लिखा ‘बिग हग’। अपनी बात लिखते हुए तापसी ने कहा “मैंने वही किया जो, कम से कम मेरे लिए संभव था। दुनिया में हर किसी को ऐसा मौका नहीं मिलता जब वह किसी और की जान बचा सके। मेरे लिए यह अवसर किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है।”

पटना से स्वप्निल सोनल की रिपोर्ट…

ACTRESSDONATEFILMSTARPALATENESSTAPSIPANNU