शराबबंदी को सुचारु रूप से लागू करने के लिए फिर से 26 नवंबर को सभी राज्य कर्मी लेंगे मद्य निषेध की शपथ, मुख्य सचिव ने लिखा पत्र

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना बिहार सरकार के सभी कर्मियों में मद्य निषेध के प्रति चेतना जागृत करने को लेकर नशा मुक्ति दिवस पर 26 नवंबर को उनको पुन: शपथ दिलायी जायेगी। राज्य मुख्यालय लेकर प्रखंड कार्यालय प्रांगणों में सुबह 11 बजे एक साथ यह शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा। मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण ने इसको लेकर मंगलवार को सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त व जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है।

बता दें कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने हाल में ही अहम बैठक की है। सीएम नीतीश के कड़े रुख के बाद सूबे में ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। सख्त आईएएस अधिकारी केके पाठक को शराबबंदी की कमान थमाई दी गई और पटना में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। होटलों और स्लम एरिया के साथ ही सड़क पर चलने वाले लोगों की भी जांच की जा रही है। वहीं अब पूरे बिहार में छापेमारी के आदेश दिये गये हैं।

आपको बता दें कि मुख्य सचिव ने पत्र के साथ एक फॉर्मेट भी भेजा है, जिसमें लिये जाने वाले शपथ की विवरणी दी गयी है। शपथ के बाद उससे संबंधित प्रतिवेदन मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग को उपलब्ध कराना होगा। वहीं नगर विकास एवं आवास विभाग ने सभी नगर आयुक्त व कार्यपालक पदाधिकारियों को पत्र लिख कर शपथ ग्रहण कार्यक्रम में स्थानीय जन प्रतिनिधियों को भी शामिल करने का निर्देश दिया है।

इस दिन तमाम शहरी निकायों में मेयर, मुख्य पार्षद, वार्ड प्रतिनिधि, नगर आयुक्त, कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में नगर निकायों के सभी पदाधिकारी व कर्मी शपथ लेंगे। ग्रामीण निकायों में नवनियुक्त जिला पार्षद, मुखिया, पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य और वार्ड सदस्यों को यह शपथ दिलायी जायेगी।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

 

Share This Article