NEWSPR डेस्क। नववर्ष पर देश के प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 राज्यों में लाइट हाउस प्रोजेक्ट के रुप में सौगात दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज-इंडिया के तहत अगरतला (त्रिपुरा), रांची (झारखंड), लखनऊ (उत्तर प्रदेश), इंदौर (मध्य प्रदेश), राजकोट (गुजरात) और चेन्नई (तमिलनाडु) में लाइट हाउस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी.
इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने ASHA इंडिया (अफोर्डेबल सस्टेनेबल हाउसिंग एक्सेलरेटर) अवॉर्ड्स भी दिए. इसमें यूपी को पहला और मध्यप्रदेश को दूसरा स्थान मिला. साथ ही इसके अलावा वे आवास योजना (अर्बन) के तहत किए गए कामों के लिए वार्षिक पुरस्कारों की भी घोषणा करेंगे.
आपको बता दे कि लाइट हाउस प्रोजेक्ट के लिए जिन राज्यों को चुना गया है उनमें से त्रिपुरा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु भी शामिल हैं. साथ ही उन्होंने लाइट हाउस प्रोजेक्ट केंद्रीय शहरी मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत लोगों को स्थानीय जलवायु और इकोलॉजी का ध्यान रखते हुए टिकाऊ आवास प्रदान किए जाते हैं. इसके अलावा प्रोजेक्ट में खास तकनीक का इस्तेमाल कर सस्ते और मजबूत मकान बनाए जाते हैं।
जिसको लेकर प्रोजेक्ट में फैक्टरी से ही बीम-कॉलम और पैनल तैयार कर घर बनाने के स्थान पर लाया जाता है, इसके फायदा ये होते है कि निर्माण की अवधि और लागत कम से कम इस्तेमाल हो जाती है. इसलिए प्रोजेक्ट में खर्च कम होता है. साथ ही इस प्रोजेक्ट के तहत बने मकान पूरी तरह से भूकंपरोधी होंगे ।