प्रदूषण फेल होने पर बाइक सवार से ट्रैफिक एएसआइ ने मांगा रूपये के बदले एक किलो पेड़ा, वीडियो हो गया वायरल

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ पॉल्यूशन फेल होने पर एक बाइक सवार से ट्रैफिक एएसआइ ने एक किलो पेड़ा का डिमांड कर दिया। जिसका वीडियो वायरल हो गया.

आपको बता दे कि घटना पुनाईचक चौराहे की है. वीडियो में खुद को एक्स एयरफोर्स मैन बताने वाले एक युवक ने बताया कि वाहन जांच के दौरान एक महिला सिपाही ने उसे रोका और उसका प्रदूषण सर्टिफिकेट फेल पाये जाने पर वहां मौजूद एएसआइ भोला राय के पास उसे भेजा.

भोला ने पहले उससे प्रदूषण सर्टिफिकेट फेल होने पर 10 हजार रुपये जुर्माना का प्रावधान कह कर एक हजार रुपये देने के लिए कहा. फिर युवक द्वारा आग्रह करने पर कम से कम 500 रुपये देने को कहा. अंत में बात एक किलो पेड़ा पर तय हुआ और सामने वाली दुकान से पेड़ा मुंह मीठा कराने को कहा.

सामने स्थित एक पेड़े की दुकान में जब वह बाइक सवार पहुंचा तो दुकानदार ने उसे एक किलो पेड़ा की कीमत 360 रुपये बतायी. जब दुकानदार को उसने पेड़ा देने के लिए कहा तो दुकानदार ने पैसे ले लिये लेकिन पेड़ा देने से पहले ही उसके पास भोला राय का फोन आ गया और उसने पैसे देकर युवक को जाने के लिए कहा.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article