बिहार में होगा एशिया कप 2025 का आयोजन, राजगीर स्टेडियम में मुफ्त में देख पाएंगे दर्शक मैच

Jyoti Sinha

इस बार एशिया कप 2025 का आयोजन बिहार में होने जा रहा है। राजगीर के एस्ट्रोटर्फ मैदान में मुकाबले खेले जाएंगे और खास बात यह है कि दर्शकों को इसके लिए टिकट का पैसा नहीं देना होगा। यानी दर्शक स्टेडियम में बैठकर बिल्कुल मुफ्त में मैच देख सकेंगे। हालांकि, प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रहेगा। टिकट बुकिंग Ticketgenie ऐप के जरिए की जाएगी।

26 अगस्त से खुलेगा पोर्टल
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरण ने बताया कि टिकट बुकिंग के लिए पोर्टल 26 अगस्त सुबह 8 बजे से शुरू होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड जरूरी होगा। एक व्यक्ति अधिकतम दो टिकट ही बुक कर सकता है, लेकिन हर टिकट पर केवल एक व्यक्ति को एंट्री मिलेगी।

एक नंबर से सिर्फ एक टिकट
जानकारी के अनुसार, एक मोबाइल नंबर से सिर्फ एक टिकट ही बुक होगा। अगर उसी नंबर से दूसरी बुकिंग करने की कोशिश की गई तो टिकट ‘सोल्ड आउट’ दिखेगा। वहीं, अगर कोई व्यक्ति दो टिकट बुक करता है तो दोनों दर्शकों को एक साथ स्टेडियम आना अनिवार्य होगा। एक टिकट किसी और को फॉरवर्ड नहीं किया जा सकेगा। साथ ही, एक टिकट पर पूरे दिन का मैच देखा जा सकेगा।

बुकिंग प्रक्रिया
टिकट पाने के लिए दर्शकों को पहले Ticketgenie ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसके बाद अकाउंट बनाकर ऐप में लॉगइन करना होगा। वहां पर “Asia Cup Rajgir, Bihar 2025” का बैनर दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करने के बाद बुकिंग पेज खुलेगा। मोबाइल नंबर और आधार नंबर डालकर टिकट बुक किया जा सकेगा।

टिकट कंफर्म होने पर फोन पर SMS नोटिफिकेशन मिलेगा और टिकट ऐप के “My Ticket” सेक्शन में दिखेगा। हालांकि, क्यूआर कोड सिर्फ इवेंट वाले दिन ही जेनरेट होगा, जिसे गेट पर स्कैन कराने के बाद ही दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश मिलेगा।

Share This Article