NEWSPR डेस्क। भागलपुर क्रिकेट लीग (बीसीएल) सीजन–4 का भव्य उद्घाटन किया गया. उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, समाजसेवी सह बीसीएल अध्यक्ष विजय कुमार यादव, बिहार टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन डॉ. आनंद कुमार मिश्रा, बीसीएल डायरेक्टर अभिषेक शानू, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण एवं बबीता यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद मुख्य अतिथियों का अंगवस्त्र और बुके देकर सम्मान किया गया। वहीं मुख्य अतिथि द्वारा सभी टीम ऑनर्स—डॉ. संजय कुमार, अमित कुमार सिंह, सुजीत कुमार केसरी, राहुल सिंह, आकृति वर्मा, आलोक कुमार, ओम दिवाकर एवं मोनिका देवी को बुके प्रदान कर सम्मानित किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान कलाकारों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम और संगीत प्रस्तुति दी गई, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का मंच संचालन अभिषेक चंदन ने किया। इस अवसर पर मौके पर भागलपुर के उपाध्यक्ष श्री सुबीर मुखर्जी, सचिव डॉ. जय शंकर ठाकुर, संयुक्त सचिव डॉ. विश्वनाथ, एथलेटिक सचिव श्री नसर आलम, श्री गुड्डू पांडेय, श्री जगदीश शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री मेहताब मेहंदी, श्री करुण सिंह एवं श्री अब्दुल उपस्थित रहे। सभी की गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की भव्यता और सफलता में चार चाँद लग गए। विभिन्न टीमों के कप्तान सचिन कुमार, बासुकीनाथ मिश्रा, शेखर आनंद, अमित कुमार, सूर्यवंश, सचिन भारद्वाज, विरु सिंह सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट खिलाड़ी और खेल प्रेमी उपस्थित रहे। आयोजन स्थल पर उत्साह और खेल भावना का माहौल देखने को मिला। बीसीएल सीजन–4 को लेकर खिलाड़ियों के साथ-साथ शहरवासियों में भी खासा उत्साह नजर आया.