NEWS PR DESK- बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड बहुमत के बाद पूरे राज्य में खुशी का माहौल है। इसी कड़ी में भागलपुर में भी जश्न का दौर जारी है, जहां इस बार जिले की सातों विधानसभा सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया है।इसी खुशी के अवसर पर भागलपुर के एक निजी होटल में एनडीए के सभी घटक दलों के जिला अध्यक्षों ने संयुक्त प्रेस वार्ता की।
प्रेस वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष शाह, जदयू जिला अध्यक्ष विपिन बिहारी, लोजपा (रामविलास) जिला अध्यक्ष सुबोध पासवान, हम पार्टी के जिलाध्यक्ष, भाजपा नेता रोशन सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष शाह ने कहा कि बिहार में एनडीए की यह जीत सिर्फ एनडीए की नहीं, बल्कि जनता के विश्वास की जीत है। जिस प्रकार जनता ने विकास को चुना, सुशासन की सरकार को चुना, वह हमारे लिए प्रेरणा और जिम्मेदारी दोनों है।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि चुनाव परिणाम ने साफ कर दिया है कि लोगों ने एक बार फिर विकास और स्थिरता के लिए एनडीए पर भरोसा जताया है।