भागलपुर के सन्हौला पंचायत में पीएम आवास योजना में अवैध वसूली और धमकी, वार्ड प्रतिनिधि ने की थाने में शिकायत

Patna Desk

भागलपुर जिले के सन्हौला प्रखंड के सन्हौला पंचायत का है जहां पर आवास योजना में नाम जोड़ने के नाम से अवैध वसूली हो रहा था अवैध वसूली का जब विरोध वार्ड नंबर 5 का वार्ड प्रतिनिधि मोहम्मद अकबर ने किया तो मोहम्मद शौकत मुखिया पुत्र मोहम्मद मुस्ताक ने वार्ड प्रतिनिधि को जान से मारने की दी धमकी मामला इतना आगे बढ़ा की हाथा पाई आ गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. हालांकि इस खबर की पुष्टि न्यूज़ पीआर नहीं करता.

मुखिया पुत्र मोहम्मद मुस्ताक और मोहम्मद शौकत के द्वारा आवास सहायक के साथ मिलकर अवैध वसूली करने गया तो ग्रामीणों के साथ हुई हाथ पाई मामला सन्हौला प्रखंड के सन्हौला पंचायत के बेलगड़िया गांव वार्ड नंबर 5 का है जहां गांव के वार्ड प्रतिनिधि अकबर ने आरोप लगाया कि आवास सहायक पंकज कुमार अपने साथ मुखिया पुत्र मोहम्मद मुस्ताक और मोहम्मद शौकत के साथ मिलकर पीएम आवास योजना में नाम जोड़ने को लेकर अवैध वसूली कर रहा था पीड़ित महिला बीबी आयशा ने बताया कि हमसे रिश्वत के नाम पर पंकज कुमार और मोहम्मद शौकत और मुखिया पुत्र मोहम्मद मुस्ताक ने ₹1000 का मांग किया नहीं देने पर बात विवाद आगे बढ़ गया पीड़ित महिला ने मुखिया पुत्र मोहम्मद मुस्ताक और मोहम्मद शौकत यह भी कहां है कि वार्ड प्रतिनिधि अकबर को जान से करने का धमकी भी दिया है यह कहना पीड़ित महिला का है वही मौके पर आवास सहायक मौजूद था पूरे मामले को लेकर जब आवाज सहायक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अवैध वसूली में नहीं हूं मुझे इससे कोई लेना-देना नहीं है पूरा मामला अवैध वसूली का विरोध करने से जुड़ा हुआ है.अब देखना यह है कि आवास योजना में जिस तरह से अवैध वसूली की जा रही है इस पर अधिकारी क्या संज्ञान लेते हैं और कब तक जांच कर कार्रवाई कर पाते हैं खबर लिखे जाने तक प्रथम पक्ष वार्ड नंबर 5 प्रतिनिधि मोहम्मद अकबर के द्वारा थाना में आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया है जबकि खबर लिखे जाने तक द्वितीय पक्ष मुखिया पुत्र मोहम्मद मुस्ताक और मोहम्मद शौकत के द्वारा थाना में अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है दोनों पक्ष अपना इलाज भी कर रहे हैं फिलहाल पूरा मामला अवैध वसूली से जुड़ा हुआ है अवैध वसूली का पूरा मामला जांच का विषय है.

Share This Article