पटना में शराबबंदी कानून के तहत बड़ी कार्रवाई, पाइप गोदाम से 10 लाख की विदेशी शराब जब्त

Patna Desk

बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर प्रशासन लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में राजधानी पटना के बेऊर थाना क्षेत्र में मद्य निषेध विभाग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। विभाग की टीम ने एक पाइप गोदाम में छापा मारकर करीब 10 लाख रुपये की विदेशी शराब जब्त की है।

मद्य निषेध विभाग के अनुसार, इस गोदाम से 1107 लीटर शराब बरामद हुई है, जिसमें 3588 ब्रांडेड बोतलें शामिल हैं। यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें बताया गया था कि गोदाम के भीतर लंबे समय से अवैध रूप से शराब का स्टॉक किया जा रहा है।

चालाकी से छिपा रखा था माल
यह गोदाम बाहर से देखने में एक सामान्य पाइप स्टोर जैसा था, जिससे किसी को शक न हो। लेकिन अंदर एक विशेष कमरे में शराब की बोतलों को छिपाकर रखा गया था। जब छापेमारी की गई, तब तक तस्कर वहां से फरार हो चुके थे और गोदाम खाली मिला।

CCTV और मोबाइल डेटा से होगी पहचान
इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व असिस्टेंट कमिश्नर प्रेम प्रकाश ने किया। अब विभाग की टीम CCTV फुटेज और मोबाइल लोकेशन के जरिए तस्करों की पहचान में जुटी है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि शराबबंदी कानून के उल्लंघन को लेकर कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।

मद्य निषेध विभाग ने बताया है कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

Share This Article