NEWSPR DESK- पटना के रामकृष्ण नगर के खेलने के इलाके में एक निजी स्कूल संचालक से रंगदारी मांगने पहुंचे हथियार बंद बदमाशों की लोगों ने पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी है इस मामले में लोगों की भीड़ में पकड़े गए बदमाशों की इस तरह पिटाई हुई की उनकी हालात गंभीर हो गई है।
हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है. वही बदमाशों की पिटाई से घायल स्कूल संचालक को भी इलाज के लिए भेजा गया है. वहीं इस दौरान उग्र लोगों ने रामकृष्ण नगर थाना पुलिस और 112 डायल पुलिस टीम पर भी हमला बोल दिया. फिलहाल इलाके में स्थिती तनाव पूर्ण बनी हुई है. मौके पर पुलिस पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।
बताया जाता है कि आदर्श इंटर नेशनल स्कूल के डायरेक्टर मनोज कुमार के घर में पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधी घुस आए थे.घर में घुसने के साथ उन्होंने विद्यालय के डायरेक्टर को बंदी बना लिया एवं लूट पाट शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि इसी क्रम में उनका बेटा बाहर से घर में पहुंचा और स्थिति को भागते हुए उनके बेटा ने शोर करना शुरू कर दिया. हल्ला हंगामा के बीच आसपास के लोग वहां पहुंचे. घायल बदमाशो की पहचान सोनू कुमार एवं दीपक कुमार के रूप में की गई है।
विद्यालय के डायरेक्टर का यह कहना है कि सभी अपराधी घर में घुसकर 50 लाख रुपए रंगदारी की मांग कर रहे थे और बंधक बनाकर लूट पाठ कर रहे थे.