राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है। स्थानीय होटल विहान में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित दुष्कर्म की घटना सामने आई है। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी वीरेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी वीरेंद्र चौधरी मूल रूप से मधुबनी का रहने वाला है और पटना में किराए पर रहकर हाउसकीपिंग और आउटसोर्सिंग से जुड़ा कार्य करता है। बताया जा रहा है कि पीड़िता पिछले एक महीने से उसके कार्यालय में टेली कॉलर की नौकरी कर रही थी। इसी दौरान दोनों के बीच जान-पहचान बढ़ी।आरोप है कि वीरेंद्र ने बेहतर नौकरी का झांसा देकर नाबालिग को होटल विहान बुलाया, जहां उसने खुद को पीड़िता का पति बताकर होटल के कमरा नंबर 202 में चार घंटे तक रुकने की बुकिंग कराई। होटल मैनेजर के अनुसार, दोनों ने साथ में चेक-इन किया और कुछ समय बाद वहां से निकल गए।शाम को जब पीड़िता अपने घर लौटी, तो उसकी स्थिति सामान्य नहीं थी। वह सीधे अपने कमरे में जाकर सो गई। देर रात जब उसकी बड़ी बहन उसे जगाने गई तो देखा कि बिस्तर पर खून फैला हुआ था। पूछताछ करने पर नाबालिग ने बताया कि वीरेंद्र उसे इंटरव्यू के बहाने होटल ले गया और वहां उसके साथ जबरदस्ती की।मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।