आज बिहार के राज्यपाल, आरिफ मोहम्मद खान, भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद से उनके आवास पर मिलने पहुंचे। इस मुलाकात में लगभग एक घंटे तक बातचीत हुई।
राज्यपाल ने कहा कि रविशंकर जी हमारे अच्छे मित्र हैं और मैं उनसे फोन पर संपर्क कर रहा था। वे पहले आना चाहते थे, लेकिन जब वह उपलब्ध नहीं थे, तो आज उन्होंने मुझसे मिलने का समय निकाला। यह मित्रता बहुत पुरानी है।
वहीं, सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज राज्यपाल साहब ने हमें बहुत आभारी किया है। जब वह पटना आए थे, तब मैंने उनसे बात की थी और हम दोनों ने तय किया था कि मिलेंगे। बाद में, जब वह केरल गए, तो उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि वह पटना लौटने पर मुझसे मिलेंगे। उन्होंने कहा कि वह पहले मेरे घर आएंगे, जो कि उनके विनम्रता और बड़े दिल का प्रमाण है। मैं उनका धन्यवाद करता हूं। राज्यपाल साहब बहुत विद्वान हैं और सभी धार्मिक मान्यताओं से परिचित हैं। मुलाकात के दौरान बिहार की शिक्षा प्रणाली और गीता पर भी चर्चा हुई। मुझे यह जानकर खुशी हुई कि वह कुंभ मेले में भी जा रहे हैं और वहां प्रवचन देने का कार्यक्रम है। वह शिक्षा के प्रति बहुत प्रतिबद्ध हैं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और यह कह सकता हूं कि बिहार को बहुत योग्य राज्यपाल मिले हैं। उनका आचरण एक आदर्श है, जो किसी भी राजपाल में देखना दुर्लभ होता है।