NEWSPR DESK PATNA- देश की राजधानी दिल्ली की हवा पिछले कुछ दिनों से बेहद ख़राब बनी हुई है। दिल्ली के अलावा पटना की हवा भी जहरीली बनी हुई है। पटना के बिहार के कई जिलों के लोग दूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक राजधानी पटना के राजवंशी नगर में AQI 250 दर्ज किया गया।
हाजीपुर में सबसे ज्यादा AQI 400 के पार चला गया है एसे में लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर है. पटना से सटे मुजफ्फरपुर में बुद्धा कॉलोनी के पास एक्यूआई 333 दर्ज किया गया है। तो गया जिले में करीमगंज के पास AQI 309 दर्ज किया गया है.पर्यटन स्थली राजगीर के लोग भी दूषित हवा में जी रहे हैं। यहां वायु गुणवत्ता का सूचकाकं 251 दर्ज किया गया। बक्सर जिले में वायु गुणवता का सूचकांक 275 दर्ज किया गया।
सीवान जिले में वायु मध्यम श्रेणी की बनी हुई है। यहां वायु गुणवता का सूचकांक 111 दर्ज किया गया। सासाराम में वायु गुणवता का सूचकांक 173दर्ज किया गया। समस्तीपुर में 187, मुंगेर में AQI 170 , सहरसा में 193, मोतिहारी में AQI 164 किसनगंज में 164 दर्ज किया गया।