बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। राजनीतिक दलों के बीच नेताओं के आने-जाने का सिलसिला तेज़ हो गया है। इसी कड़ी में मंगलवार का दिन (19 अगस्त) बिहार की राजनीति में बड़ा मोड़ साबित होने वाला है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) पटना में एक भव्य मिलन समारोह आयोजित करने जा रही है, जहां कई बड़े नेता पार्टी में शामिल होंगे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि होंगे BJP में शामिल
इस कार्यक्रम का सबसे अहम चेहरा पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्य के वरिष्ठ नेता नागमणि रहेंगे। वे अपनी पत्नी सुचित्रा सिन्हा के साथ भाजपा का दामन थामेंगे। ओबीसी समुदाय में उनकी मजबूत पकड़ और लंबा राजनीतिक अनुभव बीजेपी के लिए बड़ा राजनीतिक फायदा दिला सकता है।
जन सुराज पार्टी से भी होगा पलायन
सूत्रों के मुताबिक, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी इस अवसर पर बीजेपी में शामिल होंगे। इनमें सबसे चर्चित नाम पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा का है, जिन्हें “असम का सिंघम” कहा जाता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि पार्टी उन्हें बक्सर से विधानसभा प्रत्याशी बना सकती है।
चुनाव से पहले BJP का पावर शो
बीजेपी का यह मिलन समारोह सिर्फ सदस्यता कार्यक्रम नहीं बल्कि एक तरह से शक्ति प्रदर्शन भी होगा। वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में आयोजित यह आयोजन पार्टी के जनाधार को मजबूत करने के साथ ही आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों की रणनीति को धार देने वाला माना जा रहा है।